गर्म चाय या खाने से कभी-कभी जीभ जल जाती है। अगर आपकी भी गर्म चाय पीते वक्त जल गई है, तो इसके दर्द और जलन से तुरंत राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद लें।
जल्दबाजी में चाय पीते समय जीभ जल जाए, तो थोड़ा ठंडा पानी या बर्फ का टुकड़ा जीभ पर रखने से जलन तुरंत कम होती है।
जीभ जलने के दर्द और जलन से राहत पाने के लिए थोड़ा शहद सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यह जीभ जल्दी ठीक होती है।
ठंडी दही या योगर्ट लगाने से जीभ की जलन और दर्द में राहत मिलती है। यह एक अच्छा और असरदार उपाय है।
चाय-कॉफी की वजह से अगर जीभ जल गई है, तो गुनगुना पानी में थोड़ा नमक मिलाकर कुल्ला करने से जलन और सूजन कम होती है।
ज्यादा मसालेदार या खट्टा खाना खाने से जलन बढ़ सकती है, इसलिए इन्हें कुछ समय के लिए डेली डाइट में शामिल न करें।
जीभ जलने पर आप हल्की ठंडी हर्बल चाय पीना चाहिए। यह उपाय को करने से जीभ को आराम मिलेगा।
जीभ की त्वचा को खुद ठीक होने का समय दें और धीरे-धीरे ठंडा या नरम खाना खाएं। ऐसा करने से प्रभावित जीभ को आराम मिलेगा।
इन टिप्स को अपनाएं और अगर दर्द लंबे समय तक रहे तो डॉक्टर से सलाह लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva