मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय


By Priyam Kumari16, Nov 2025 04:35 PMjagran.com

मच्छरों के काटने पर लगाएं ये चीजें

बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है। मच्छर दिखने में छोटे, लेकिन बेहद खतरनाक कीड़े होते हैं। इनके काटने से सूजन, खुजली और जलन हो सकती है। ऐसे में ये घरेलू उपाय इस समस्या से निपटने में मदद करेंगे।

बर्फ का तुरंत इस्तेमाल

मच्छर काटने के बाद त्वचा में सूजन और जलन शुरू हो जाती है। ऐसे में एक कपड़े में बर्फ लपेटकर 5–10 मिनट लगाएं। इससे जलन कम होगी और खुजली भी कंट्रोल में रहेगी।

शहद भी है असरदार

शहद में नेचुरल एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं। मच्छर काटी जगह पर थोड़ा सा शहद लगाएं। इससे सूजन कम होगी और खुजली भी धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी।

एलोवेरा जेल से मिलेगी ठंडक

एलोवेरा में नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे प्रभावित जगह पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। यह जलन, खुजली और लालपन को तुरंत शांत करता है।

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें

टी ट्री ऑयल सूजन और खुजली दोनों में फायदेमंद है। इसे नारियल या बादाम तेल में मिलाकर लगाएं। कुछ ही मिनटों में राहत मिलने लगेगी।

नींबू का रस देगा आराम

नींबू में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं। कॉटन की मदद से हल्का-सा नींबू रस लगाएं। ध्यान रहे कि कट या ज्यादा संवेदनशील त्वचा पर न लगाएं।

बेसन और गुलाब जल का लेप

थोड़ा सा बेसन लेकर उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है और जलन कम करता है।

बेकिंग सोडा पैक

बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। यह खुजली और जलन दोनों को आराम देता है और स्किन को शांत करता है।

इन उपायों को अपनाकर खुजली व जलन से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva