ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Priyam Kumari16, Nov 2025 03:35 PMjagran.com

लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स

आज के समय में मेकअप हर लड़की की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। मेकअप करना एक कला है, जिसे अगर सही तरह से और सही प्रोडक्ट के साथ न किया जाए तो आपका लुक बिगड़ सकता है।

ऑनलाइन फाउंडेशन कैसे खरीदें?

खासतौर पर मेकअप करते समय फाउंडेशन बेहद जरूरी है। अगर आप ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदने का सोच रही हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें।

अपनी स्किन टोन को सही पहचानें

ऑनलाइन शेड चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए पहले तय करें कि आपकी स्किन टोन फेयर, व्हीटिश या डार्क कैसी है। इससे गलत शेड चुनने की संभावना कम हो जाती है।

स्किन टाइप के अनुसार चुनें

ऑयली स्किन पर मैट या ऑयल-फ्री फॉर्मूला सबसे अच्छा रहता है। ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग या ड्युई फिनिश चुनें। नॉर्मल स्किन वाले किसी भी फॉर्मूले के साथ जा सकते हैं।

प्रोडक्ट के रिव्यू जरूर पढ़ें

ऑनलाइन खरीदते समय रिव्यू बहुत काम आते हैं। लोगों के अनुभव से आपको फाउंडेशन की क्वालिटी, टिकाऊपन और यह ऑक्सिडाइज होता है या नहीं सब पता चल जाता है।

कवरेज पर दें ध्यान

हल्का और नेचुरल मेकअप पसंद है? तो लाइट कवरेज लें। डे-टू-डे या पार्टी लुक चाहिए? तो मीडियम कवरेज बढ़िया रहेगा। दाग-धब्बे छुपाना चाहते हैं? तो फुल कवरेज सबसे मददगार है।

शेड रेंज और रिटर्न पॉलिसी देखें

ऑनलाइन शेड कभी-कभी असली में अलग दिखता है। ऐसा ब्रांड चुनें जिसमें शेड के काफी ऑप्शन हों और जिसकी रिटर्न/एक्सचेंज पॉलिसी आसान हो।

कीमत और क्वांटिटी की करें तुलना

कई बार महंगा दिखने वाला फाउंडेशन असल में कम क्वांटिटी देता है। ml/gm देखकर प्राइस कंपेयर करें ताकि आपका पैसा सही जगह खर्च हो।

ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदे समय ये बातें जरूर ध्यान रखें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva