Nargis के ये एथनिक आउटफिट्स पहनकर शादी में बिखेरें जलवा


By Akshara Verma04, Feb 2025 01:30 PMjagran.com

Nargis के रॉयल एथनिक लुक्स

शादी के फंक्शन में आप एथनिक आउटफिट्स से चार चांद लगाना चाहती हैं? तो चिंता न करें, एक बार Nargis Fakhri के इस खूबसूरत रॉयल कलेक्शन को जरूर देखें।

डिजाइनर ब्लेजर साड़ी

एक्ट्रेस की इस साड़ी को आप शादी में भी ग्लैमरस लुक लेने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल आपके आउटफिट को बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।

जरी वर्क लहंगा

एक्ट्रेस इस ऑरेंज लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी शादी में स्पोर्ट लाइट बनने के लिए खुले बालों के साथ लहंगे को वियर कर सकती हैं। साथ ही, हैवी ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा देगी।

स्टाइलिश नेट साड़ी

Nargis की सिंपल स्टाइलिश साड़ी को यंग गर्ल्स क्लासी और अट्रैक्टिव लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। आप साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए डार्क मेकअप ट्राई कर सकती हैं, जो लुक को बेहतरीन बना देगा।

जरी वर्क अनारकली सूट

अगर आप शादी में हैवी लहंगे और साड़ी पहनकर थक गई हैं, तो एक्ट्रेस का यह जरी वर्क अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। मिनिमल मेकअप के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल आपके आउटफिट को रॉयल लुक देगा।

श्रग लहंगा ड्रेस

यंग गर्ल्स Sara की श्रग लहंगा ड्रेस को पहनकर क्लासी और एलीगेंट लुक ले सकती हैं। लुक को कंप्लीट और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप हैवी ज्वेलरी और डार्क पिंक मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।

रॉयल लहंगा

हल्के वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश लहंगे को शादी में पहन सकती हैं। यह लहंगा आपको एकदम रॉयल लुक देगा। साथ ही, पार्टी में सारे रिश्तेदार आपको ही देखते रह जाएंगे।

संगीत फंक्शन हो या शादी आप एक्ट्रेस के इन खूबसूरत एथनिक लुक्स को स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nargisfakhri)