अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हो चुकी हैं, तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए 7 ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाने में मदद करेंगे।
अगर आपकी ऑयली स्किन हैं, तो सही फेस वॉश का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। आप सल्फेट फ्री फेस वॉश का उपयोग करें, जो आपकी त्वचा से तेल हटाने में मदद करेगा और चेहरा को ग्लोइंग बनाएगा।
ऑयली स्किन पर डेड सेल्स जल्दी जमा हो सकते हैं, जो ज्यादातर पोर्स को बंद कर देते हैं। आप हफ्ते में 2-3 बार एक्सफोलिएट करके स्किन की गंदगी और तेल को हटा सकता है। ऐसा करने के लिए एक अच्छे स्क्रब या पैक का इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन को भी मॉइस्चराइजर करना जरूरी होता है। ग्लोइंग और ऑयल-फ्री स्किन पाने के लिए आप लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है। साथ ही, यह स्किन के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है।
टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा का तेल कंट्रोल होता है और पोर्स भी क्लीन रहते हैं। आप एलोवेरा, ग्रीन टी या सैलिसिलिक एसिड वाले टोनर का उपयोग करें, जो ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन होते हैं।
ब्लॉटिंग पेपर्स को अपने बैग में रखें, ताकि दिन में कभी भी आपकी स्किन पर तेल जमा हो तो आप उसे आसानी से साफ कर सकें। ये पेपर्स स्किन से एक्सेस ऑयल को बिना नुकसान पहुंचाए हटा देते हैं।
ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी डाइट होती है। तली-भुनी चीजें, मसालेदार चीजें और शक्कर ज्यादा खाने से बचें। हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, और पानी त्वचा को अंदर से साफ और हेल्दी बनाता है।
ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के लिए घर पर बने फेस पैक्स को भी ट्राई कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक या नीम का फेस पैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्किन को निखारते हैं।
ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के लिए इन 7 टिप्स को अपनाएं और त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik