50 की उम्र में भी लगेंगी स्टाइलिश मॉम, पहनें Urmila Matondkar के ये आउटफिट्स


By Priyam Kumari04, Feb 2025 12:42 PMjagran.com

बॉलीवुड हसीना Urmila Matondkar

90s की हिट एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 50 प्लस में भी वह बेहद हसीन लगती हैं। एक्ट्रेस अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं।

उर्मिला मातोंडकर के आउटफिट्स

एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है। आज हम आपको उनके कुछ स्टाइलिश लुक्स दिखाएंगे, जिनसे आइडियाज लेकर 50 प्लस महिलाएं गॉर्जियस लगेंगी।

हॉल्टर नेक गाउन

उर्मिला हॉल्टर नेक गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इन दिनों ऐसी ड्रेसेज खूब ट्रेंड में है। आप भी इस तरह की ड्रेस वैलेंटाइन डे के लिए चुन सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप 50 की उम्र में भी 24 जैसी दिखना चाहती हैं, तो उर्मिला जैसी बॉडीकॉन ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह की ड्रेस किटी पार्टी के लिए बेस्ट है।

हैवी वर्क सूट

अगर आप शादी-फंक्शन के लिए सूट सर्च कर रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस हैवी वर्क सूट को कॉपी करें। इस आउटफिट में एक्ट्रेस रानी से कम सुंदर नहीं लग रही हैं।

स्लिट शिमरी गाउन

स्लिट शिमरी गाउन में एक्ट्रेस हर से ज्यादा ग्लैमरस दिख रही हैं। इस तरह की ड्रेस 50 प्लस महिलाएं कॉकटेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

इन दिनों शिमरी आउटफिट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने भी अपने लुक को मॉडर्न बनाने के लिए शिमरी साड़ी कैरी की है। ऐसी साड़ी के साथ आप कट स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें।

पैंट और जैकेट

एक्ट्रेस लूज प्लाजो पैंट और कॉसेट टॉप में क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। उन्होंने जैकेट भी स्टाइल किया है, जो लुक अट्रैक्टिव बना रहा है। आप भी ऐसे आउटफिट को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Intsagram (@urmilamatondkarofficial)