Valentine's Day पर लड़कियां कराएं नेल एक्सटेंशन, हर कोई करेगा तारीफ


By Akshara Verma31, Jan 2025 09:00 AMjagran.com

Valentine's Day पर कराएं नेल एक्सटेंशन

कुछ ही दिनों में वैलेंटाइन्स डे आने वाला है इस दिन हर लड़की अपने मेकअप से लेकर ड्रेस का खास ध्यान रखती हैं। तो क्यों न आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस साल नेल एक्सटेंशन कराएं? यह न केवल आपके हाथों को सुंदर बनाएगा, बल्कि आपके आउटफिट में भी चार-चांद लगाएगा।

सिंपल एंड स्टाइलिश नेल्स

आप अपनी ड्रेस पर इन डबल शेड वाले नेल्स को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहा है।

जीरो काटा स्टाइल नेल्स

अपनी उंगलियों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इस अट्रैक्टिव और स्टाइलिश नेल एक्सटेंशन को कॉपी कर सकती हैं।

लॉन्ग शाइनी नेल्स

इस लॉन्ग शाइनी नेल्स आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे है।

हार्ट स्टाइल नेल्स

हार्ट के डिजाइन को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इनपर गिल्टी नेल पेंट ट्राई कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव नेल्स

आजकल ऐसे नेल्स बेहद ट्रेंड में है। व्हाइट और रेड कलर का कॉम्बिनेशन हाथों को काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

ग्लिटरी नेल्स

अगर आप अपने हाथों को क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो यह ग्लिटरी नेल्स आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आपका पार्टनर आपकी तारीफ करता रह जाएगा।

हार्टबीट स्टाइल नेल्स

अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो वैलेंटाइन डे पर इन नेल्स को ट्राई कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit:FreePik