नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?


By Farhan Khan18, May 2024 01:10 PMjagran.com

नाखून की केयर करना

हमारे नाखून, हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जिन्हें बालों और स्किन की तरह ही केयर की जरूरत होती है।

नेल्स काटना

नेल्स को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए कम से कम दो हफ्ते में जरूर काटना चाहिए।

क्यूटिकल्स काटने से बचें

नेल्स के क्यूटिकल्स को काटने से बचें क्योंकि ये नाखून के बेस एरिया को सील करने में सहायक होते हैं।

करें ये उपाय

ऐसे में आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप आप अपने नेल्स की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

नेल्स की सफाई करें

नेल की सफाई के लिए सबसे पहले अपने हाथों की सफाई करें। इसके बाद नेल्स की सफाई में एसीटोंन फ्री, नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। आप टूथब्रश पर साबुन लगाकर इससे भी नेल्स की सफाई कर सकते हैं।

मॉइश्चराइजर लगाएं

रोज अपने नाखूनों पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे गर्मी की वजह से शुष्क पड़े नाखूनों में नमी बरकरार रहेगी। ऐसा करने से वे बेजान होकर टूटेंगे भी नहीं और इनका लचीलापन बना रहेगा।

धूप से बचाएं

नाखूनों की धूप से सुरक्षा, स्किन और बालों की तरह ही करनी चाहिए। इसके लिए SPF युक्त टॉप कोट या यूवी सुरक्षा वाली नेल पॉलिश लगाएं।

सही टूल्स का इस्तेमाल करें

नेल्स केयर करने में सही टूल्स का इस्तेमाल करें। इसके लिए मेटल क्यूटिकल पुशर्स के उपयोग से बचें। इनसे इन्फेक्शन होने का डर रहता है।

ऐसे में यह उपाय आपके काम आ सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com