तेलुगु फिल्मों की फेमस अभिनेत्री Nabha Natesh अपने लुक्स को काफी अट्रेक्टिव बना कर रखती हैं और उन्हें सबसे ज्यादा उनके स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की और बाद में तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। लोग उन्हें सबसे ज्यादा उनकी खूबसूरती के लिए पसंद करते है।
शादी के मौकों पर हर लड़कियों को अपनेे बालो का एकदम परफेक्ट लुक चाहिए होता है और nabha natesh अपने हेयर स्टाइलज के लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन मानी जाती हैं।
नभा का चोटी वाला हेयर स्टाइल काफी सिंपल और अच्छा लुक दे रहा है। इस स्टाइल को तमिल की लड़कियां गजरा लगा कर काफी पंसद करती हैं साथ ही दिल्ली की लड़कियां इसको सूट और साड़ी पर सबसे ज्यादा तकना पसंद करती है।
एक्ट्रेस के लंबे बालों में गहरे और सॉफ्ट वेव्स हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेडी है, जिसे आप शादी या किसी पार्टी में अपनी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। उनका यह लुक एकदम रॉयल और फैशनेबल होता है।
यह लुक रिसेप्शन या रात की पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। नाभा नटेश के लुज स्लीक बन से यह साबित होता है कि कम से कम मेकअप और सिम्पल हेयरस्टाइल भी बेहद एलिगेंट लग सकते हैं। यह स्टाइल छोटे और लंबे दोनों बालों के लिए फिट बैठता है।
आज के टाइम में हाफ-टाई हेयरस्टाइल काफी फेमस है। यह स्टाइल लंबी लेंथ के बालों के लिए बहुत शानदार होता है। इस लुक को आप साड़ी पर ट्राई कर सकती हैँ।
यह जीतना बनाने में आसान होता है उतना ही दिखने में सुंदर। नभा का यह स्टाइल आप किसी की शादीं हो या कही गेट- टुगेदर आराम से बना सकती है जो आपको काफी सुंदर और एलिगेंट लुक देगा।
खुले बाल रखना ज्यादातर लड़ियों को पसंद होता है उनके लिए यह स्टाइल एकदम बैस्ट है। लाइट कर्ल्स हेयरस्टाइल औरतो से लेकर यंग गर्ल्स तक सब पर सुंदर लगता है।
nabha natesh जैसी स्टाइलिश हेयरस्टाइल करके सबको बनाएं अपना दिवाना। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@nabhanatesh)