टीवी की नागिन Surbhi Chandna के 'स्टनिंग ब्लैक गाउन' लुक पर फैंस फिदा


By Shradha Upadhyay30, Nov 2022 01:45 PMjagran.com

लेटेस्ट लुक

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट गार्जियस लुक शेयर किया है।

स्टनिंग ब्लैक गाउन लुक

डीवा का ये ब्लैक गाउन वाला स्टनिंग लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

कातिलाना पोज

एक्ट्रेस के इस ब्लैक आउटफिट संग कातिलाना पोज पर फैंस का दिल आ गया है।

अट्रैक्टिव लुक

सुरभि का ब्लैक गाउन संग हाथों और गले में ऑक्सीडाइज ज्वैलरी, हॉफ पौनी हेयर स्टाइल वाला अट्रैक्टिव लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है।

मेकअप लुक

एक्ट्रेस ने इस बॉडीकॉन गाउन संग मिनिमल मेकअप से अपना लुक कम्पलीट किया है।

टीवी एक्ट्रेस

सुरभि चंदना टीवी की शानदार अभिनेत्री हैं। उन्होंने अबतक कई हिट टीवी शोज नागिन, शेरदिल शेरगिल, इश्कबाज में काम कर चुकी हैं।

All Photo Credit : Instagram