'करवाचौथ' पर नूर बढ़ा देंगी मिमी चक्रवर्ती 8 साड़ियां


By Shradha Upadhyay09, Oct 2023 05:02 AMjagran.com

करवाचौथ

हर साल सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इसके साथ ही इस दिन सोलह श्रृंगार करके खूबसूरत दिखना हर किसी महिला को बेहद पसंद होता है।

साड़ियां

ऐसे में आप बंगाली ब्यूटी मिमी चक्रवर्ती की इन गॉर्जियस साड़ियों से अपने करवाचौथ लुक का आइडिया ले सकती हैं।

सिल्क साड़ी

इस करवाचौथ आप भी मिमी की तरह सिल्क साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज गोल्डन ज्वैलरी कैरी करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

गोल्डन साड़ी

एक्ट्रेस का हर लुक यूनिक होता है। ऐसे में आप मिमी के इस गोल्डन ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रेप ब्लाउज कैरी किया है।

रेड साड़ी

त्यौहारों के मौके पर लाल रंग पहनना शुभ होता है। ऐसे में एक्ट्रेस की रेड साड़ी विद फुल स्लीव्स व्हाइट ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

येलो साड़ी

आप सिंपल और यूनिक लुक के लिए इस तरह की प्लेन बनारसी साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

ग्रीन साड़ी

अभिनेत्री का गोल्डन ज्वैलरी के साथ इंडो वेस्टर्न ग्रीन साड़ी लुक भी आपको डिफरेंट लुक देगा।

पीच साड़ी

आप इस तरह की पीच कलर नेटिड साड़ी विद हेवी नेकपीस से खुद को यूनिक लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ