ELSS का लॉक इन पीरियड तीन साल का होता है।आमतौर पर बीमा, NSE, टैक्स सेविंग एफडी, पीपीएफ, ईपीएफ जैसी स्कीम्स में लॉक इन पीरियड 5 साल का है।
ELSS में अपने पसंद की स्कीम चुनने का मौका मिलता है, इसमें 100 रुपए से भी मासिक इन्वेस्टमेंट के साथ SIP की शुरुआत की जा सकती है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स में अपना पैसा एकमुश्त जमा कर सकते या फिर SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं।
किसी अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह ELSS म्यूचुअल फंड भी इन्वेस्टर को डायरेक्ट फंड ऑप्शन प्रदान करते हैं।
इक्विटी बाजार का एक्सपोजर पाने के लिए ELSS में निवेश अच्छा तरीका माना जाता है।