एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश आपको दिला सकता है अधिक प्रॉफ़िट, जानें खास बाते


By Ankita Pandey01, Dec 2022 01:01 PMjagran.com

क्या है ETF

ETF एक प्रकार का निवेश है जिसे स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जाता है।ETF में बांड, या स्टॉक खरीदे बेचे जाते हैं।

ऐसे करता है काम

ETF का रिटर्न और रिस्क BSE Sensex जैसे इंडेक्स या सोने जैसे एसेट में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

इतने प्रकार के होते हैं ETF

ETF को म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की तरह ही पेश किया जाता हैं। यह गोल्ड ETF, इंडेक्स ETF, बॉन्ड ETF, करेंसी ETF के रूप में हो सकते हैं।

इस तरह करें निवेश

ETF में निवेश के लिए डीमैट के साथ ट्रेडिंग अकाउंट का होना जरूरी है। कोई व्यक्ति 3-इन-1 अकाउंट खोलने का भी विकल्प चुन सकता है।

निवेश के फायदे

ईटीएफ हर रोज निवेश की जानकारी देते हैं, जिससे इसमें निवेश ज्यादा पारदर्शी होता है। इन्हें आसानी से बेचा जा सकता है।