1 दिसंबर से कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।
जिन नियमों में बदलाव होने वाले हैं, उनमें पेंशनर्स का लाइफ सर्टिफिकेट, सीएनजी, पीएनजी एवं एलपीजी के रेट और ट्रेनों का समय में परिवर्तन जैसी चीजें शामिल हैं।
यदि आपका नाम सरकार से पेंशन लेने वाले लोगों में आता है, तो आपको 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफेकेट जमा करना होगा।
सरकार की ओर से हर महीने की शुरूआत में CNG, PNG और LPG के दाम जारी किए जाते हैं।
रेलवे द्वारा दिसंबर के महीने में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है। वहीं, दिसंबर से फरवरी-मार्च ट्रेनें रद रहती हैं। वो भी एक दिसंबर से लागू हो जाएगा।
साल के आखिरी महीने दिसंबर में क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन जैसे बड़े उत्सव होने के कारण बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे।