क्या कई लोग एक ही साबुन का उपयोग कर सकते हैं?


By Ashish Mishra12, Feb 2025 01:40 PMjagran.com

साबुन का इस्तेमाल करना

अक्सर लोग स्नान करते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि एक ही साबुन को कई लोग उपयोग कर सकते हैं या नहीं?

बैक्टीरिया से छुटकारा

अगर आप स्नान करते समय साबुन लगाते हैं, तो बैक्टीरिया से छुटकारा मिलने लगता है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और व्यक्ति खुद को फ्रेश महसूस करता है।

एक साबुन इस्तेमाल करना सही या गलत?

इंडियन जर्नल ऑफ डेंटल रिसर्च के अध्ययन में पाया गया कि साबुन में कीटाणु हो सकते हैं। ऐसे में एक साबुन को कई लोगों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

साबुन में कौन-से कीटाणु होते हैं?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, साबुन में ई. कोली, साल्मोनेला, शिगेला बैक्टीरिया, नोरोवायरस, रोटावायरस और स्टैफ जैसे वायरस हो सकते हैं।

स्किन इंफेक्शन का खतरा

अगर एक ही साबुन को कई लोग इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे त्वचा पर दाग-धब्बे और खुजली की समस्या हो सकती है।

स्किन के पीएच लेवल का बिगड़ना

अगर एक साबुन कई लोग इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन का नेचुरल पीएच लेवल बिगड़ सकता है। इसके अलावा, नेचुरल ऑयल परत को नुकसान हो सकता है।

गुड बैक्टीरिया का खत्म होना

कई बार परिवार के सभी सदस्य एक ही साबुन का इस्तेमाल करते हैं। इससे गुड बैक्टीरिया खत्म होने लगते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

स्किन को मुलायम करना

अगर आप नियमित साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन मुलायम बनी रहती है। इसके अलावा, त्वचा को रूखेपन से बचाता है।

पढ़ते रहें

साबुन लगाने के नियम को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ