ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?


By Farhan Khan30, Apr 2024 12:00 PMjagran.com

मुल्तानी मिट्टी

त्वचा संबंधी कई परेशानियों से निजात पाने के लिए कई लोग आज भी घरेलू उपाय ही अपनाते हैं। मुल्तानी मिट्टी इन्हीं उपायों में से एक है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

ऑयली स्किन

अगर आप भी ऑयली स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो घर बैठे मुल्तानी मिट्टी की मदद से इसे खत्म कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक डेड स्किन सेल्स, चेहरे की गंदगी और ऑयल से छुटकारा दिला सकता है। आइए इसे बनाने का आसान तरीका जानते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर

बॉउल में दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक टमाटर को घिसकर उसका जूस निकाल लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

पेस्ट चेहरे पर लगाएं

इसके बाद पैक में मौजूद सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर और एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट को लिए लगा रहने दें।

ठंडे पानी से चेहरा धो लें

पैक सूखने के बाद चेहरे को गीला कर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए उतारे और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

दही और मुल्तानी मिट्टी

दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच दही मिलाएं। इन दोनों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

गुनगुने पानी से धो लें

पैक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर सुखाएं।

अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान है तो ये फेस पैक जरूर लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com