ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ ही कई तरह के घरेलू नुस्खों को भी आजमाया जाता है।
चमकती दमकती स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल दादी-नानी के नुस्खों में भी सुनने को मिलता है। इसका इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसका फेस पैक चेहरे में निखार लाता है।
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, शहद, कॉफी, टमाटर, नींबू और चावल के पानी की आवश्यकता होगी।
इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले चावल को अच्छे से साफ कर भिगो दें और फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी को भी मिला दें। मुल्तानी मिट्टी जल्द ही इसमें घुल जाएगी।
मुल्तानी मिट्टी के घुल जाने के बाद इसमें नींबू, शहद, कॉफी और टमाटर का गूदा मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
अच्छे से मिक्स करने के बाद इसका इस्तेमाल चेहरे पर करें, इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर अच्छे से साफ करें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर उपस्थित डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है और स्किन ग्लो करती है।
इसका इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन की समस्या कम होती है और स्किन पर उपस्थित गंदगी बाहर होती है। इसके अलावा स्किन टैन से भी राहत मिलती है।
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करती है और चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बों की शिकायत दूर होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com