दिग्गज क्रिकेटर और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए।
लेकिन आज हम आपको धोनी के 5 ऐसे महारिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिनका टूटना आज भी नामुमकिन है।
साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सिंह धोनी ने बतौर भारतीय सबसे ज्यादा 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है।
बतौर विकेटकीपर धोनी के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी जिसे तोड़ना किसी विकेटकीपर बैटर के लिए आसान नहीं होगा।
धोनी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में सबसे तेज नंबर वन पर पहुंचने वाले बैटर हैं, जो कि उन्होंने 42 पारियों में हासिल किया।
धोनी ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है। उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक 123 स्टंपिंग किए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं।