मृणाल ठाकुर टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरू कर हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया।
आज डीवा मूवीज में अपनी एक्टिंग और इंटरनेट पर अपने फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं। उनका हर लुक काफी रॉयल होता है।
आज हम आपको मृणाल के अट्रैक्टिव सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी सहेली की सगाई में कैरी करके बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
अभिनेत्री व्हाइट कलर के शिफॉन शरारा सिक्विन वर्क कुर्ती वाले सूट में एकदम हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। सगाई के लिए ये बेस्ट सूट रहेगा।
आप सिंपल और ब्यूटीफुल दिखने के लिए एक्ट्रेस की तरह मिरर और थ्रेड वर्क वाला स्ट्रेट प्लाजो सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। डीवा का हाई नेक कुर्ता जंच रहा है।
आप डीवा के जैसा फ्लोरल प्रिंट नायरा कट सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी सहेली की एंगेजमेंट फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।
अभिनेत्री का शिमरी वर्क लाइट पिंक गरारा सूट लुक बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है। ऐसे सूट फंक्शन में काफी यूनिक लुक भी देते हैं।
आजकल ऐसे फ्लोर लेंथ सूट काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप मृणाल के जैसा प्रिंटेड सूट को चॉइस में रख सकती हैं। एक्ट्रेस ने दुपट्टे को एक साइड बेल्ट से टक किया हुआ है।
All Photo Credit: Instagram