नहीं झड़ेंगे बाल, शैंपू में मिलाकर लगाएं यह 1 चीज


By Farhan Khan30, Oct 2024 07:00 AMjagran.com

हेयर फॉल की समस्या

आज की खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान और बढ़ते प्रदूषण की वजह से हेयर फॉल आम समस्या होती जा रही है।

शैंपू में मिलाएं यह 1 चीज

अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में शैंपू में यह 1 चीज मिलाने से इस समस्या से निजात मिल सकती है।  

शैंपू में मिलाएं शहद

शैंपू में शहद मिलाकर बालों पर लगाने से न सिर्फ बाल झड़ने से रुकेंगे बल्कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

बालों पर नजर आती है चमक  

शहद बालों को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण देता है, इससे बालों पर चमक नजर आती है और बाल मुलायम भी बनते हैं।

शैंपू और शहद दोनों बराबर मात्रा में लें

इसे लगाने के लिए जितना शैंपू आप ले रहे हैं, उतना ही शहद इसमें मिक्स करें। इसे सिर पर लगाएं और बालों को धो लें।

झड़ते बालों से राहत

हफ्ते में 2 बार इस तरह शैंपू करने से आपको झड़ते बालों से राहत मिल सकती है। एक बार जरूर ट्राई करें।

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिक्स करें

आप शैंपू में शहद के अलावा रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी मिलाकर अपने बाल धो सकते हैं। इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं और बालों का झड़ना भी रुक जाता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com