करवाचौथ के लिए धड़ल्ले से बिक रहे Mrunal जैसे मॉडर्न ब्लाउज


By Shradha Upadhyay30, Sep 2024 03:52 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस फेमस टीवी शो कुमकुम भाग्य में बुलबुल के किरदार से खूब पॉपुलर हुई।

फैशन आइकन मृणाल

आज एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ एक्ट्रेस फैशन आइकन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक काफी गॉर्जियस होते हैं। फैंस भी उनके ऑउटफिट्स को काफी पसंद करते हैं।

मृणाल मॉडर्न ब्लाउज

करवाचौथ का त्योहार बस कुछ दिनों में आने वाला है। ऐसे में आप मॉडर्न लुक के लिए मृणाल के इन मॉडर्न ब्लाउज से टिप्स ले सकती हैं। ये ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे।

कट दाना वर्क बॉट नेक ब्लाउज

डीवा का नियोन कलर साटन कट दाना वर्क बॉट नेक ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। आप इस ब्लाउज को पिंक और ब्लैक कलर की साड़ी के संग पेयर कर सकती हैं।

नेटिड वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

आप इस तरह के नूडल स्ट्रैप नेटिड वर्क ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी और लहंगे लुक को हॉट बना देते हैं।

मिरर वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

एक्ट्रेस का मिरर वर्क ब्लाउज काफी गॉर्जियस लग रहा है। फेस्टिव सीजन में ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ये आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।

गोटा वर्क वी नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप भी मृणाल ठाकुर के जैसा गोटा वर्क वी नेक ब्लाउज खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको एकदम डिसेंट लुक देगा।

सिक्विन वर्क ब्लाउज

सिक्विन वर्क ब्लाउज हमेशा फैशन में रहते हैं। ऐसे ब्लाउज आपको डिफरेंट कलर में आसानी से बाजारों में मिल जाएंगे। आप इसे प्लेन साड़ी के साथ पहनें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ