Mother's Day 2024: मम्मी को गिफ्ट करें Shilpa जैसी स्टाइलिश साड़ियां


By Shradha Upadhyay06, May 2024 03:31 PMjagran.com

मदर्स डे 2024

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जा रहा है।

मदर्स डे गिफ्ट आइडिया

ऐसे में इस दिन अपनी मम्मी को विश करने के साथ कुछ गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं। ऐसे में आप अपनी मॉम को इस मदर्स डे पर शिल्पा शेट्टी जैसी स्टाइलिश साड़ियां उपहार में दे सकते हैं।

सेक्विन साड़ी

यदि आपकी मम्मी सेक्विन साड़ी पहनती हैं। तो आप उन्हें शिल्पा के जैसी मिरर बॉर्डर सेक्विन दे सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देती हैं।

साटन साड़ी

आपकी मम्मी भी शिल्पा शेट्टी की तरह स्लिम ट्रिम हैं। तो उनके लिए प्रिंटेड साटन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। ये उनके काफी पसंद भी आएगी।

सिल्क साड़ियां

सिल्क साड़ियां हर एज ग्रुप पर रॉयल लुक देती हैं। ऐसे में सिल्क साड़ी भी मदर्स डे के गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है।

फ्लोरल साड़ी

समर में आप शिल्पा की जैसी फ्लोरल साड़ी भी दे सकती हैं। ऐसी साड़ियां सिंपल दिखने के साथ गॉर्जियस लुक देती हैं।

हैंड एम्ब्रॉडयरी साड़ी

मदर्स डे के लिए एक्ट्रेस की तरह हैंड एम्ब्रॉडयरी साड़ी भी बेस्ट रहेंगी। ये आपकी मॉम को एकदम स्टाइलिश बना देगी।

स्ट्रैप प्रिंट साड़ी

इस तरह की स्ट्रैप प्रिंट साड़ियां सिंपल दिखने के साथ काफी क्लासी लुक देती हैं। ऐसे में आप इसे भी चॉइस में रख सकती हैं।

ऐसे ही शानदार साड़ी कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ