Chhatriwali एक्ट्रेस Rakul Preet Singh ने ग्रीन ड्रेस में शेयर की हॉट तस्वीरें


By Prakhar Pandey08, Jan 2023 12:03 PMjagran.com

सिजलिंग अंदाज

रकुल प्रीत तस्वीर में ग्रीन कलर की आउटफिट में बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही है।

ओवरऑल लुक

तस्वीर में एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का डीप नेक ब्लाउज, पैंट और जैकेट पहनी हुई है। काला चश्मा लगाए हुए जेब में हाथ डाले एक्ट्रेस काफी कूल लग रही है।

हॉटनेस

छत्रीवाली एक्ट्रेस पोज देती हुई हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही है।

ग्लैमरस एंड ब्यूटीफुल

एक्ट्रेस तस्वीर में मिनिमल मेकअप किए हुए बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लग रही है।

स्टनिंग अदाएं

फोटो में एक्ट्रेस सीढियों पर खड़े होकर बेहद स्टनिंग अदाएं देती नजर आ रही है।

नई फिल्म

जी5 पर रकुल जल्द ही अपनी सोशल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘छत्रीवाली’ में नजर आने वाली है। फिल्म में सुमित व्यास, डॉली अहलूवालिया और राजेश तैलंग भी हैं।

All Photo Credits: Instagram/Rakul Preet Singh