ये है दुनिया का सबसे खराब पासपोर्ट, जानिए पूरी लिस्ट


By Farhan Khan12, Jan 2023 07:30 PMjagran.com

सिलसिला

नए साल की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग चीजों की रैंकिंग आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

रैकिंग

इसी क्रम में हाल ही में इस साल दुनिया के शक्तिशाली और सबसे खराब पासपोर्ट की रैकिंग जारी की गई।

हेनले एंड पार्टनर्स

यह रैकिंग लंदन बेस्ड ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने जारी की है।

अफगानिस्तान

इस रैंकिंग में अफगानिस्तान पासपोर्ट दुनिया का सबसे खराब पासपोर्ट माना गया है।

27 जगह

अफगानिस्तान पासपोर्ट, जो सिर्फ 27 जगहों पर मुफ्त वीजा के यात्रा की अनुमति देता है।

पहले पायदान पर

लिस्ट में पहले पायदान पर जापान है वहीं, दूसरे पायदान पर सिंगापुर और दक्षिण कोरिया पर है।

भारत

भारत देश इस लिस्ट में 85वें नंबर पर है, जहां के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 59 देशों में घूम सकते हैं।