जॉब इंटरव्यू एक ऐसा मौका होता है, जहां आपके करियर की दिशा तय होती है। यह किसी परीक्षा से कम नहीं होता है।
इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट की नॉलेज और स्किल्स के साथ ही पर्सनैलिटी का टेस्ट भी लिया जाता है।
क्या आप भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाने वाले हैं? अगर हां, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इंटरव्यू पर किन गलतियों से बचना चाहिए।
प्रोफेशनल लाइफ में टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। अगर आप इंटरव्यू के लिए लेट पहुंचते हैं, तो इससे आपका गलत इंप्रेशन बनता है।
कुछ लोगों का मानना होता है कि इंटरव्यू के लिए सिर्फ रिज्यूमे और एक्सपीरियंस ही काफी है, लेकिन ऐसा नहीं देखा जाता। इंटरव्यूअर आप से प्रोफेशन से जुड़े सवाल कर सकता है।
अगर आप नई जगह इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो वहां भूलकर भी पिछली कंपनी की बुराई न करें। ऐसा करने से आपके प्रोफेशनल इमेज खराब हो सकता है।
इंटरव्यू के दौरान पहनी गई ड्रेस कोड आपके प्रोफेशनलिज्म को दर्शाती है। इसलिए इंटरव्यू में हमेशा फॉर्मल आउटफिट पहनना चाहिए।
कई कैंडिडेट इंटरव्यू की शुरुआत में सैलरी की बाते करने लगते हैं, जो गलत है। ऐसा करने से नौकरी खो बैठ सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से इंटरव्यू सही तरीके से दे सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva