फिल्मों में दिखाए गए सबसे Passionate Kissing Scenes


By Akanksha Jain13, Feb 2024 04:46 PMjagran.com

किस डे 2024

आज यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले किस के जरिए अपने प्यार का इजहार करते हैं।

फिल्मों में दिखाए किसिंग सीन्स

आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा पैशनेट किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं।

कबीर सिंह

शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की फिल्म कबीर सिंह में बहुत किसिंग सीन्स हैं। साथ ही इस फिल्म में पैशनेट किसिंग सीन्स भी दिखाए गए हैं।

जब वी मेट

करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट का किसिंग सीन भी बहुत पैशनेट है। ये सीन काफी ज्यादा रोमांटिक था।

बेफिक्रे

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे में भी कई किसिंग सीन्स थे और काफी ज्यादा रोमांटिक थे।

राम लीला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी इस फिल्म से ही शुरू हुई थी। फिल्म राम लीला में दोनों के किसिंग सीन बहुत ज्यादा बोल्ड थे।

रॉक स्टार

रणबीर कपूर की फिल्म रॉक स्टार में भी नरगिस फाखरी और रणबीर कपूर का किसिंग सीन बहुत रोमांटिक था।

शिद्दत

राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म शिद्दत में कम ही किसिंग सीन थे लेकिन दोनों की किस जबरदस्त थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ