Maha Kumbh में आईं ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी कौन हैं?


By Priyam Kumari15, Jan 2025 01:27 PMjagran.com

महाकुंभ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हर रोज करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं, लेकिन करोड़ों श्रद्धालुओं में से एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है।

कौन हैं वायरल साध्वी?

ये नाम “वायरल साध्वी” हर्षा रिछारिया का है, जो अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं, उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग दिया जा रहा है।

हर्षा रिछारिया बनीं साध्वी

बता दें कि महाकुंभ में इन दिनों गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक, फूलों की माला और साध्वी के वेश में अब सनातन रूप ले लिया है। इसके अलावा, वह महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की शिष्या बन चुकी हैं।

हर्षा रिछारिया कौन हैं?

हर्षा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो दो साल पहले साध्वी बनी हैं। बता दें कि वह निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, साध्वी बनने से पहले वह एंकर और मॉडल हुआ करती थीं।

फेमस हुई हर्षा रिछारिया

महाकुंभ में जाने से पहले तक हर्षा के 6 लाख 67 हजार फॉलोअर्स थे। वहीं, महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग लेने के बाद फॉलोअर्स तेजी से बढ़े और 24 घंटे में ही एक मिलियन से भी अधिक हो गए।

हर्षा क्यों हो रही हैं ट्रोल?

दरअसल, दशकों ने हर्षा को पुराने वीडियाज को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, जिस पर वह कहती हैं कि भक्ति या साधना के लिए कोई उम्र नहीं होती। इंटरनेट पर ना जाने कितने नामों से बुलाया जा रहा है, लेकिन मुझे साध्वी न कहें।

इसी तरह की तमाम जानकारियों को जानना और पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@host_harsha)