आईपीएल की एक पारी में 5 विकेट लेने वाली खिलाड़ी


By Farhan Khan02, Apr 2023 06:21 PMjagran.com

आईपीएल

आईपीएल के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है।

5 विकेट

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में 5 विकेट लिए।

सोहेल तनवीर

साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने चेन्नई के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

लक्ष्मीपति बालाजी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2008 में पंजाब इलेवन के खिलाफ बालाजी ने 24 रन देते हुए कुल 5 विकेट चटकाए थे।

अमित मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने साल 2008 में डेक्कन चार्जस के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने आरसीबी की ओर से रॉयल्स के खिलाफ 5 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे।

जेम्स फॉकनर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से हैदराबाद के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

जयदेव उनादकट

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

अल्जारी जोसेफ

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।