क्रिकेट जगत में शोक की लहर, सलीम दुर्रानी का निधन


By Farhan Khan02, Apr 2023 02:26 PMjagran.com

क्रिकेट जगत

भारतीय क्रिकेट जगत में रविवार को एक बेहद ही दु:खद खबर सुनने को मिली।

सलीम दुर्रानी

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में 2 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है।

कैंसर से पीड़ित

सलीम लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने गुजरात के जामनगर में दुनिया को अलविदा कहा।

जन्मस्थान

सलीम का जन्म काबुल में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला था।

मैच और रन

भारत के लिए लगभग 13 साल क्रिकेट खेलते हुए सलीम ने कुल 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।

अर्जुन पुरस्कार

सलीम एक ऐसे क्रिकेटर थे जिन्हें साल 1960 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

रोमांटिक हीरो

सलीम दुर्रानी को भारतीय क्रिकेट टीम का रोमांटिक हीरो कहा जाता था। वह आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते थे।

सीरीज जिताने में अहम भूमिका

साल 1961-62 में सलीम दुर्रानी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

फिल्मों में किया काम

दुर्रानी को बीसीसीआई की तरफ से साल 2011 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। सलीम दुर्रानी ने 1973 में आई फिल्म चरित्र में ए