सुबह न करें ये गलती, दिमाग पर होता है बुरा असर


By Amrendra Kumar Yadav09, Oct 2023 06:33 AMjagran.com

मोबाइल फोन

इसने हमारे जीवन के तमाम काम आसान बना दिए हैं लेकिन इसके साथ ही इसकी वजह से हमारे दैनिक जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है।

सुबह उठते ही फोन की आदत

अधिकतर लोगों की आदत है कि वो सुबह उठते ही फोन चलाने लगते हैं, दिमाग के लिए ये बहुत बुरी आदत है।

तनाव की समस्या

सुबह उठते ही फोन चलाने से दिमाग थीटा तरंगों की बजाय बीटा तरंगों में चला जाता है, इससे तनाव की समस्या हो सकती है।

सोचने की क्षमता पर पड़ता है प्रभाव

ज्यादा फोन चलाने से दिमाग की सोचने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे लोग किताबें पढ़ने वालों की अपेक्षा कम सोच पाते हैं।

रूटीन होता है स्लो

सुबह के समय फोन चलाने से रूटीन स्लो होता है। 5-10 मिनट मोबाइल चलाने के चक्कर में कब घंटों बीत जाते हैं, पता नहीं चलता और समय बर्बाद होता है।

काम से भटकते हैं

फोन सुबह चलाने से जरूरी कामों को भूल जाते हैं और फोन में फर्जी के वीडियोज, मैसेजेस देखा करते हैं।

दिमाग पर असर

सुबह-सुबह फोन चलाने से कुछ ऐसे मेल, मैसेजेस देख लेते हैं, जिनकी वजह से तनाव की समस्या होने लगती है।

कैसे पाएं छुटकारा

मोबाइल से सुबह-सुबह छुटकारा पाने के लिए इसमें अलार्म लगाना बंद करें। इसकी बजाय घड़ी में अलार्म लगाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM