स्किन की देखभाल के लिए अक्सर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको एक ऐसी दाल के बारे में बताएंगे, जो आपकी स्किन के लिए लाभकारी हो सकती है।
हम आपको मूंग की दाल के बारे में बता रहे हैं। यह दाल विटामिन, आयरन और पोटेशियम से भरपूर होती है, जो स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करती है।
अगर आप भी स्किन संबंधी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो ऐसे में मूंग दाल से बने ये फेस पैक आपके काम आ सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर चार चांद लग जाएंगे।
आप ग्लोइंग स्किन के लिए मूंग दाल और हल्दी से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में मूंग दाल पाउडर और हल्दी पाउडर मिलाएं।
मूंग दाल पाउडर और हल्दी पाउडर अच्छे से मिलाने के बाद इसमें पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। एक बार फिर इन चीजों को आपस में मिक्स करें। इसका फेस पैक बना लें।
अब इस फेस पैक को स्किन पर लगाएं। तकरीबन 15-20 मिनट के बाद इस पैक को गुनगुने पानी से धोते हुए धीरे-धीरे मालिश करें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखाएं।
मूंग और शुद्ध घी से बना फेस पैक बनाने के लिए रात में मूंग दाल पानी में भिगोए और सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें घी मिलाएं।
जब घी इसमें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद चेहरा धो लें। देखना आपके चेहरे पर निखार आएगा।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com