आज 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, जो 11 अक्टूबर तक चलेंगे। ऐसे में आप नवरात्रि पूजा के नौ दिन इस तरह की हैंडलूम साड़ियों को पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
अभिनेत्री वाइन कलर की गोल्डन वर्क हैंडलूम साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग उन्होंने प्लेन मरून कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है।
लाल रंग नवरात्रि में पहनना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप इस तरह की रेड बॉर्डर वाली साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज के संग कैरी कर सकती हैं।
हरा रंग भी पूजापाठ के लिए शुभ होता है। एक्ट्रेस की ग्रीन रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी गोटा वर्क ब्लाउज खूब जंच रहा है।
आप नवरात्रि पूजा में मोनालिसा के जैसी येलो हैंडलूम साड़ी कंट्रास्ट रेड ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। पीला रंग भी पूजा के लिए अच्छा प्रतीक होता है।
अभिनेत्री की पिंक जरी वर्क हैंडलूम साड़ी बेहद गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इसको उन्होंने बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया हुआ है।
नवरात्रि में आप इस तरह की लाइट ग्रीन गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को भी पहन सकती हैं। इसके संग वन फोर्थ स्लीव्स सिल्क ब्लाउज शानदार लग रहा है।
इस तरह की लाइट पिंक फुल जरी वर्क साड़ियां पूजा के लिए बेस्ट रहती हैं। इसके संग आप भी ऐसा प्लेन साटन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।