मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा ऋषभ पंत का यह बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan23, Aug 2024 11:48 AMjagran.com

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। गुरुवार को पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है। जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

पाकिस्तान टीम ने बनाए 448 रन

इस मैच में पाकिस्तान टीम ने कुल 448 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान की बदौलत टीम ने 400 प्लस रन का जादुई आंकड़ा छुआ।

बनाए 171 रन

बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंदों में 171 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

रिजवान ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा है। अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

ऋषभ पंत

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था।

टेस्ट चैंपियनशिप में रनों की संख्या

रिजवान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 1658 रन बना चुके हैं। वहीं ऋषभ पंत के नाम कुल 1575 रन दर्ज है।

मोहम्मद रिजवान के नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com