साड़ी संग स्टाइल करें ये स्लीवलेस ब्लाउज, लगेंगी हॉट


By Priyam Kumari09, Oct 2025 03:56 PMjagran.com

साड़ी स्टाइल टिप्स

भारतीय परंपरा में साड़ी को सबसे खूबसूरत परिधान माना जाता है। समय के साथ-साथ साड़ी पहनने के तरीकों में भी बदलाव आया है।

साड़ी के साथ ब्लाउज कैसा चुनें?

साड़ी का लुक तभी पूरा होता है, जब सही ब्लाउज पहना जाए। वहीं, यंग गर्ल्स साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

साड़ी के लिए स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप साड़ी लुक को ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज की तलाश में हैं, तो इन हॉट डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं।

वी नेक ब्लाउज

यदि आप साड़ी में क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो ऐसे वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें। यह हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

हाई नेक ब्लाउज

साड़ी में क्लीवेज छुपाना चाहती हैं, तो इस तरह के हाई नेक ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। यह आपको मॉडर्न और क्लासी लुक देंगी।

बैकलेस ब्लाउज

साड़ी लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी ऐसे डिजाइन अपने वॉडरोब में शामिल करें।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज की बात हो और नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन का ख्याल न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह सबसे पसंद किए जाने वाला डिजाइन है।

कोटी ब्लाउज

अगर आप साड़ी में मोटे पेट को छुपाना चाहती हैं, तो इस तरह की कोटी ब्लाउज चुनें। यह आपको न्यू और स्टाइलिश लुक देगा।

इन ब्लाउज डिजाइन्स को साड़ी के साथ जरूर पेयर करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@theshilpashetty)