श्रीकृष्ण के इन नामों पर रख सकते हैं बच्चे का नाम


By Amrendra Kumar Yadav25, Jul 2023 03:00 PMjagran.com

बच्चे का नाम

हर पेरेंट्स अपने बच्चे का माडर्न और यूनीक नाम रखना चाहता है। इसके लिए वे अलग-अलग नाम खोजते रहते हैं।

स्टार किड्स

कई पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम स्टार किड्स के नाम पर रखते हैं तो वहीं कुछ लोग किसी सीरियल को देखकर बच्चे का नाम रखते हैं।

भगवान के नाम

वहीं कुछ लोग भगवान के नाम पर बच्चों के नाम रखना पसंद करते हैं, क्योंकि नाम का पर्सनालिटी पर बहुत असर पड़ता है।

श्रीकृष्ण के नाम

ऐसे में हम आपको भगवान श्रीकृष्ण के कुछ नाम बताएंगे, जिनपर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं।

अनेक नाम

भगवान श्रीकृष्ण को अच्युचा, आदित्य, बाल गोपाल, दयालू, देवादिदेव, गोपाल, गोविंदा, हरी, जगन्नाथ, कमलनाथ आदि नामों से बुलाया जाता है।

म, न, प से नाम

बच्चे का नाम इन अक्षरों से रखना है तो मयूर, मुरली, मनोहर, मुरलीमनोहर, मोहन, मनमोहन, महेंद्र, पद्मनाभा, परमपुरुष, पुन्या, निरंजन, नंदगोपाल रख सकते हैं।

अन्य नाम

इसके अलावा श्रीकांता, शांताह, सुंदरशना, वासुदेव, सर्वेश्वर, सर्वजना रख सकते हैं।

ये कहकर पुकारें

मदन, कृष्ण, केशव, माधव, कमलनयन ये नाम भी श्रीकृष्ण के हैं। इनसे भी बच्चों को पुकार सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com