फेस्टिव सीजन में साड़ी पहनते समय महिलाओं को अक्सर इयररिंग्स चुनने में दिक्कत होती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो इन मॉर्डन इयररिंग्स से आइडिया लें।
अगर आप करवा चौथ पर खूबसूरत और सादगी भरा लुक के लिए साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ ऑक्सीडाइड इयररिंग्स कैरी करें।
ज्यादातर महिलाएं साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में चेहरे का नूर बढ़ाने के लिए डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स चुनें।
इस फेस्टिव सीजन साड़ी के साथ कुंदन इयररिंग्स पहनकर ससुराल में तारीफें बटोर सकती हैं। यह आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।
करवा चौथ पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ऐसे हेयर चैन इयररिंग्स ट्राई करें। यह आपके कानों पर ज्यादा भार नहीं देगा।
अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनना नहीं चाहती हैं, तो इस तरह के हूप्स इयररिंग्स साड़ी के साथ कैरी करके ब्यूटीफुल लुक पाएं।
साड़ी लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए लॉन्ग चैन इयररिंग्स पहनें। ऐसे इयररिंग्स हर मौके पर खास लुक देती हैं।
चेहरे की खूबसूरती और नूर को बढ़ाने के लिए गोल्ड झुमकी इयररिंग्स एकदम परफेक्ट है। यह गोल चेहरे पर खूब जचती है।
साड़ी के साथ इन डिजाइनर इयररिंग्स को कैरी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamsonalibendre)