शैंपू में मिलाएं यह 1 चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेंगे बाल


By Shradha Upadhyay06, Apr 2024 05:53 PMjagran.com

घने-काले और लंबी बाल

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, काले और लंबे हो। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। आजकल हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है।

खराब बालों का कारण

आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है। जिसके बालों का सफेद होना, टूटना, झड़ना आदि की समस्या का सामना करना पड़ता है।

तरह-तरह के उपाय

ऐसे में आप अपने बालों की देखभाल के लिए तरह-तरह के कैमिकल वाले शैंपू और तेल की जगह घरेलू चीजों का सहारा लेकर अपने बालों को ठीक करने की कोशिश करते हैं। जो कि गलत है।

घरेलू उपाय का सहारा

इसके बजाय हमें घरेलू विधियों के जरिये अपने बालों की देखरेख करनी चाहिए। ताकि उसका हमारे बालों पर कोई साइड इफेक्ट न हो।

बालों की दोगुना ग्रोथ

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं। जिसे आप शैंपू में मिलाकर अपने बालों की ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ा सकते हैं।

शैंपू में मिलाएं ये एक चीज

इसके लिए आपको प्याज के टुकडो को काटकर धूप में सुखाना है। अच्छी तरह सूख जाने पर इसका पाउडर बना लेना है।

मिक्स करने की विधि

अब एक बर्तन में माइल्ड शैंपू ,विटामिन-ई के 2 कैप्सूल डालकर उसमे प्याज का पाउडर मिलाएं। और इसे शैंपू की बोतल में भर दें।

हफ्ते 2 हफ्ते में करें यूज

अब आप लंबे समय तक इस शैंपू का यूज कर सकती हैं। इसे आप हफ्ते में एक या दो बार यूज करें और बालों पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।

बालों से जुडी ऐसी ही समस्याओं के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ