हर कोई ग्लोइंग स्किन की चाह रखता है, इसको पाने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कुछ घरेलू उपाय भी करते हैं।
ऐसे में एक घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिसको करने से स्किन में चांद-सा निखार आएगा। इसके लिए ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल, गेंदा के फूल का अर्क और विटामिन-ई कैप्सूल की आवश्यकता होगी।
ग्लिसरीन के इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले इन सारी चीजों को मिलाकर इनका पेस्ट तैयार करें और रात में सोने से पहले चेहरे पर इस्तेमाल करें। इसे रात भर लगा रहने दें।
इसके बाद स्किन को सुबह साफ करें। रोजाना इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर चांद-सा निखार आएगा और स्किन जवां दिखेगी।
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है, क्योंकि ग्लिसरीन में पाए जाने वाले तत्व स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं।
इसका इस्तेमाल रोजाना करने से चेहरे पर उपस्थित गंदगी साफ होती है और चेहरे पर उपस्थित डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है।
इसे स्किन पर लगाने से स्किन को पोषक तत्व मिलते हैं और स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। इसके इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे स्किन में निखार आता है।
स्किन पर ग्लिसरीन का यह फेस पैक इस्तेमाल करने से ये लाभ मिलते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM