दिल्ली के इन 5 पार्कों में बिताएं पार्टनर के साथ हसीं पल


By Amrendra Kumar Yadav08, Mar 2024 05:14 PMjagran.com

पार्टनर के साथ हसीं पल

दिल्ली जैसे भागदौड़ भरे शहर में अक्सर लोग काम के बीच इतना व्यस्त रहते हैं कि पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम नहीं स्पेंड कर पाते, इस वजह से कभी-कभी रिश्तों में खटास आने लगती है।

इन पार्कों में साथ बिताएं वक्त

ऐसे में अगर आप भी पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन पार्कों का रुख कर सकते हैं, ये पार्क पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं।

सेंट्रल पार्क में बिताएं हसीं पल

दिल्ली के क्नॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में पार्टनर के साथ बेहतरीन हसीं पल गुजार सकते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत पार्क है, यहां पर विभिन्न प्रकार के फूल सजे रहते हैं। ऐसे खूबसूरत स्थान पर पार्टनर के साथ वक्त बिताकर यादगार बना सकते हैं।

ओखला बर्ड सेंचुरी

पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत लम्हे बिताने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट है। यहां पर विभिन्न पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है। यहां पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक जा सकते हैं।

कालिंदी कुंज पार्क

यह पार्क अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यहां पर पार्टनर के साथ कुछ हसीं पल बिता सकते हैं। यहां की हरियाली देखने लायक है और इसके साथ ही फाउंटेन का भी आनंद ले सकते हैं।

लोधी गार्डन में बिताएं हसीं पल

यह पार्क बहुत ही सुंदर है, इस पार्क का इतिहास बहुत पुराना है। पहले इस पार्क का नाम लेडी विलिंगटन पार्क था। इस पार्क की खूबसूरती देखने लायक है। पार्टनर के साथ यहां पर जिंदगी के हसीं पल एंजॉय कर सकते हैं।

पुराना किला

इस किले का निर्माण शेर शाह शूरी ने कराया था। कहा जाता है कि प्राचीन काल में पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ इसी स्थान पर थी। इस ऐतिहासिक पार्क में पार्टनर के कुछ पल बिता सकते हैं।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

इस पार्क का निर्माण दिल्ली पर्यटन विकास निगम ने कराया था, इस पार्क में बेहद खूबसूरत फूल और फव्वारे हैं। यहां पर पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत लम्हें गुजार सकते हैं।

दिल्ली के इन पार्कों में पार्टनर के साथ कुछ वक्त गुजार सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com