दूध खानपान का अहम हिस्सा है और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित होता है। लेकिन, दूध सिर्फ शरीर की ही नहीं बल्कि स्किन की सेहत को भी दुरुस्त रखता है।
दूध को चेहरे पर तरह-तरह से लगाया जा सकता है, जिससे स्किन चमकदार, दाग-धब्बों रहित और निखरी हुई नजर आने लगती है।
दूध में कैल्शियम और खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए अच्छे होते हैं। इसमें लैक्टिक एसिड भी होता है जो त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देने में मददगार है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कच्चे दूध में क्या मिलाने से आप दाग-धब्बों से निजात पा सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
दाग धब्बे हल्के करने और स्किन पर ग्लो पाने के लिए दूध में केसर मिलाकर लगाया जा सकता है। केसर के साथ लगाने पर दूध का रंग भी पीला हो जाता है।
इसे चेहरे पर रूई से लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। स्किन निखरी हुई नजर आएगी।
आप गुलाब की पंखुड़ियों को भी चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। थोड़ा दूध लें और इसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को मिला लें।
कम से कम आधे घंटे गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में डुबाए रखने के बाद इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
अगर आप भी दाग-धब्बों से परेशान हैं तो ये उपाय जरूर आजमाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com