गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं फिटकरी एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगल से भरपूर होती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गुलाब जल और फिटकरी दोनों ही त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप गुलाब जल में फिटकरी मिलाकर ऐसे लगाते हैं, तो इससे मुहांसे कम हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।
आप गुलाब जल और फिटकरी से फेस टोनर बना सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल भरें और इसमें थोड़ी सी फिटकरी मिलाएं।
दिन में कई बार इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से मुंहासे कम हो जाएगा और त्वचा की रंगत में भी निखार आएगा।
फिटकरी पाउडर और गुलाब जल से बना फेस मास्क चेहरे पर लगाने से मुहांसे के साथ-साथ दाग और धब्बे भी कम होते हैं। आपको भी ट्राई करना चाहिए।
फिटकरी पाउडर को गुलाब जल और शहद के साथ मिलाकर एक स्क्रब बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
हालांकि अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो भूल से भी इसका इस्तेमाल न करें। त्वचा को भयंकर नुकसान हो सकते हैं।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com