छोटे बच्चों को नहलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?


By Priyam Kumari28, Dec 2024 12:30 PMjagran.com

बच्चों को नहलाना मुश्किल

छोटे बच्चे की केयर करना काफी मुश्किल काम होता है। जिसे कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। उससे भी बड़ा काम है बच्चे को नहलाना, लेकिन इसमें कुछ गलतियां करने से बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी बच्चों को नहलाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, तो ऐसा करने से आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि छोटे बच्चों को नहलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पानी का तापमान

बच्चे को नहलाते समय पानी का तापमान ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो बच्चे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी गलती भूलकर भी न करें।

बच्चे को न छोड़े अकेला

हर मां को खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे को नहलाते समय अकेला कभी भी न छोड़ें।  बच्चा अचानक पानी में फिसलकर गिर सकता है और उसे चोट लग सकती है। हमेशा बच्चे को नहलाते समय उसके साथ ही रहें।

शैम्पू या साबुन से रखें दूर

बच्चे की नाक और आंखों में शैम्पू या साबुन जा सकता है। इसलिए बच्चे का इनसे दूर रखना चाहिए, वरना बच्चे को दर्द और परेशानी हो सकती है।

बदन का पानी तुरंत पोछे

ध्यान रखें कि बच्चे को नहलाने के बाद तुरंत बदन का पानी पोछना जरूरी है। वरना बच्चे को ठंड लग सकती है।

सही पोजीशन में रखना

बच्चे को नहलाते वक्त सही पोजीशन में रखना चाहिए। इससे बच्चे आरामदायक महसूस होता है और बच्चे को हमेशा पालथी मारकर ही बैठाए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो उसका पैर भी सुन हो सकता है।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva