बहरा बनाती हैं आपकी ये गलतियां


By Farhan Khan13, Jul 2024 04:39 PMjagran.com

इन गलतियों से हो सकते हैं बहरे

आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपको बहरा बना सकती हैं। आइए इन गलतियों के बारे में जानें।

तेज म्यूजिक सुनना

अगर आप तेज आवाज में म्यूजिक सुनते हैं, तो ये आदत आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकती है।

कानों के पर्दों पर असर

तेज आवाज में म्यूजिक सुनने का सीधा असर आपके कानों के पर्दों पर होता है। इससे आप बहरे हो सकते हैं।

म्यूजिक का साउंड कम करें

कानों के पर्दों को बचाने के लिए म्यूजिक हमेशा कम साउंड में ही सुने। इससे आपके कान भी हेल्दी रहेंगे।

कान में समस्या होना

अगर आपके कान में किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

डॉक्टर के पास न जाने की गलती आपको बहरा बना सकती हैं। ऐसे में जब भी डॉक्टर के पास जाएं, तो खुलकर अपनी समस्या बताएं।

कानों की नियमित जांच कराएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कानों को हेल्दी रखने के लिए समय-समय अपने कानों की जांच कराते रहना चाहिए।

कान में दवाई डालना

कुछ लोग कान में दर्द या खुजली के वक्त खुद ही दवा ले लेते हैं। ऐसा करने से आप बहरे हो सकते हैं। बिना डॉक्टर से कंसल्ट कोई भी दवाई कान में न डालें।

कान से जुड़ी ये गलतियां भूल से भी न करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com