इंडियन लुक को खास है बनाना, ट्राई करें मानुषी छिल्लर के नेकपीस


By Shradha Upadhyay13, Sep 2024 04:46 PMjagran.com

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाया था। आज मानुषी बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

शानदार लुक्स के दीवाने

फैंस डीवा की एक्टिंग, ब्यूटी के साथ उनके शानदार लुक्स के भी दीवाने हैं। एक्ट्रेस के ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज हर लुक यूनिक होता है।

मानुषी ट्रेंडी नेकपीस

आज हम आपको मानुषी के ट्रेंडी नेकपीस का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप किसी भी एथनिक अटायर के साथ पेयर करके खुद को खास लुक दे सकती हैं।

हैवी कुंदन नेकपीस

इस तरह के हैवी नेकपीस लहंगों के साथ रॉयल लुक देते हैं। आप इन्हें वेडिंग सीजन में अपने लहंगे के संग पेयर करके खुद को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

पेंडेंट नेकपीस

अभिनेत्री का सिल्वर विद ग्रीन स्टोन वाला पेंडेंट नेकपीस बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। इसे आप साड़ी के साथ पहनें।

चोकर नेकपीस

आजकल ऐसे चोकर नेकपीस काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप इन्हें अपनी किसी भी इंडियन ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

डबल लेयर नेकपीस

यदि आप कुछ सिंपल और एलिगेंट सा पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह के डबल लेयर स्लीक नेकपीस भी ट्राई करें। यंग गर्ल्स के लिए ये बेस्ट रहेंगे।

डायमंड लुक नेकपीस

आपको यदि डायमंड लुक नेकपीस पसंद हैं, तो आप इस तरह के बिग स्टोन चोकर नेकपीस को चॉइस में रख सकती हैं। साड़ी लहंगे दोनों के संग ये जचेंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ