मिर्जापुर के मुन्ना भइया यानि दिव्येंदु शर्मा को तो आप सभी जानते होंगे। वही इस सीरीज में उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ बनी माधुरी भाभी को भी सभी ने देखा होगा।
मुन्ना भइया की ऑनस्क्रीन वाइफ का असली नाम ईशा तलवार है। जो हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई सीरीज में भी काम किया है।
ऑनस्क्रीन माधुरी भाभी के किरदार में नजर आने वाली ईशा तलवार असल जिदंगी में बेहद हॉट दिखती हैं। आज हम आपको उनकी कुछ सेसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
येलो कलर की साटन स्लिट स्कर्ट डीप नेक तो में ईशा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक देख फैंस हैरान रह गए हैं।
ईशा का रेड कलर की बिकिनी में सुपरहॉट लुक देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोटो में डीवा का कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट हो रहा है।
36 साल की एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में एकदम किलर लग रही हैं। आप उनकी ड्रेस से अपने पार्टी लुक का आइडिया ले सकती हैं।
पर्दे पर मासूम सी दिखने वाली ईशा डेनिम ड्रेस में बेहद सेसी पोज दे रही हैं। फैंस ने जमकर उनकी इस फोटो पर लाइक और कमेंट्स किए थे।
ईशा स्काई ब्लू कलर के लाइनिंग प्रिंट शॉर्ट्स विद शर्ट और क्रॉप टॉप में कूल लुक दे रही हैं। समर में कैरी करने के लिए ये परफेक्ट रहेगा।