पाकिस्तानी की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर ने देश-विदेश में अपनी पहचान हासिल कर ली है। आज हम आपको उनके बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूट्यूब पर फिलहाल हानिया आमिर को शो कभी मैं कभी तुम बहुत ट्रेंड में चल रहा है। इस शो में आपको रोमांस के अलावा कॉमेडी भी मिलेगी।
अगर आप रोमांटिक शो देखना पसंद करते हैं तो आप हानिया आमिर के शो मेरे हमसफर को जरूर देखें।
इश्किया में प्यार, भरोसे और धोखे की कहानी को बताया गया है। इस शो में फिरोज खान, हानिया आमिर और रमसा खान ने निभाया है।
2022 में आया शो मुझे प्यार हुआ था भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस शो में रोमांटिक को आप जरूर देखें।
साल 2017 में ऑन एयर हुआ ये शो फिर वही मोहब्बत लोगों को बहुत पसंद आया था। शो में लीड रोल में अहमद अली और हानिया आमिर नजर आए थे।
आप हानिया आमिर का शो संग-ए-माह को भी देख सकते हैं। इस शो में हानिया आमिर के अलावा आतिफ अस्लम भी नजर आए थे।
2020 का शो दिल रूबा में हानिया आमिर ने एक इंटरनेट सेलिब्रिटी सनम का रोल प्ले किया था। आप इस शो को जरूर देखें और एन्जॉय करें।