मिर्जापुर की 'बीना' रसिका दुग्गल की शानदार प्लेन साड़ियां


By Shradha Upadhyay11, Jan 2024 02:10 PMjagran.com

मिर्जापुर की 'बीना'

फेमस अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने मिर्ज़ापुर में कालीन भैया की पत्नी 'बीना' के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाई। रसिका इसके अलावा कई सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

रसिका बोल्ड अंदाज

मिर्जापुर में बीना एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स देकर चर्चाओं में छा गई थीं। 38 साल की उम्र में रसिका सोशल मीडिया पर अपनी अपने हॉट अंदाज से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं।

इंडियन लुक का जलवा

वेस्टर्न के अलावा एक्ट्रेस के इंडियन लुक भी काफी अट्रैक्टिव होते हैं। आज हम आपको बीना त्रिपाठी की प्लेन साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

पिंक सिल्क साड़ी

रसिका ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर की फ्लावर पैच सिल्क साड़ी वी नेक ब्लाउज में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है।

ग्रीन जरी बॉर्डर साड़ी

इस लाइट ग्रीन कलर की जरी बॉर्डर साड़ी प्रिंटेड ब्लाउज में डीवा काफी क्लासी लुक दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने चोकर नेकपीस से अपना लुक कंप्लीट किया है।

शाइनी साड़ी लुक

अभिनेत्री का ग्रे शाइनी साड़ी के साथ लांग ब्लैक जैकेट स्टाइल ब्लाउज लुक एकदम स्टाइलिश लुक दे रहा है।

खादी कॉटन साड़ी

रसिका का डबल शेड खादी कॉटन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज चोकर नेकपीस लुक काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

डेनिम साड़ी लुक

अपने हर ऑउटफिट में परफेक्ट दिखने वाली एक्ट्रेस इस डेनिम साड़ी लुक में काफी शानदार लग रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ