Mimi Chakraborty के समर लुक्स में दिखेंगी कूल-कूल


By Shradha Upadhyay27, May 2024 10:00 AMjagran.com

बंगाली ब्यूटी मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती फेमस बंगाली इंडस्ट्री की अदाकारा हैं। जो कि राजनीति में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस पश्चिम बंगाल की जाधवपुर से लोकसभा सांसद हैं।

हॉटनेस का जलवा मिमी चक्रवर्ती

इसके साथ ही अभिनेत्री फैशन आइकन भी हैं। जो कि अपने हॉटनेस के जलवे से सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं।

मिमी चक्रवर्ती समर लुक्स

इस गर्मी के मौसम में आज हम आपको अभिनेत्री की कूल कूल समर ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

स्टाइलिश पेंट सेट

डार्क ब्लू कलर के पेंट और क्रॉप टॉप में मिमी का स्टाइलिश अंदाज समर के लिए बेस्ट है। इसके साथ डीवा का कातिलाना पोज फैंस का दिल चुरा रहा हे.

सिजलिंग व्हाइट ड्रेस लुक

व्हाइट कलर की कॉटन स्लिट ड्रेस लांग बूट में एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक गर्मियों के लिए बेस्ट हैं। कॉटन फैब्रिक के साथ व्हाइट कलर गर्मी के लिए परफेक्ट मैच है।

हॉट पेंट विद शर्ट

मिमी ने डेनिम हॉट पेंट के साथ व्हाइट ब्रालेट टॉप और उसके साथ शर्ट से खुद को कूल लुक दिया है। समर वेकेशन के लिए ये परफेक्ट लुक है।

मॉडर्न फ्लोरल जंपसूट

इस समर सीजन आप भी अभिनेत्री की तरह फ्लोरल जंपसूट स्टाइल करके खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट समर के लिए बेस्ट हैं।

बैगी ट्रॉउजर विद ब्रालेट

मिमी चक्रवर्ती का व्हाइट बैगी ट्रॉउजर के साथ ब्लैक ब्रालेट समर में आपको हॉट बना देगा। इसे आप जिम या घूमने जाते हुए भी पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ