K3G में शाह रुख के बेटे Jibraan Khan अब दिखते हैं बेहद डैशिंग


By Shradha Upadhyay25, May 2024 05:25 PMjagran.com

कौन हैं जिब्रान खान ?

क्या आप लोगो को सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' शाह रुख और काजोल का क्यूट सा बेटा क्रिश याद है। जिसने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीता लिया था

जिब्रान सीक्वल फिल्म

वही अब कई सालों बाद जिब्रान शाहिद और अमृता राव की सीक्वल फिल्म 'इश्क़ विश्क रिबाउंड' में नजर आने वाले हैं। फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

जिब्रान खान डेशिंग

वही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले जिब्रान खान अब काफी बड़े हो गए हैं। और साथ ही काफी डेशिंग भी दिखते हैं।

स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस

इसके साथ ही एक्टर का ड्रेसिंग सेंस भी बेहद कातिलाना होता है। जिब्रान के लुक को देखकर कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा।

जिब्रान खान एज

31 साल के हो चुके जिब्रान अपनी हॉटनेस से फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दीवाना बनाए रहते हैं। उनका हर लुक किलर होता है।

जिब्रान खान फिल्म्स

एक्टर कभी खुशी कभी गम के अलावा, रिश्ते और गोविंदा की फिल्म 'क्यूंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में भी नजर आ चुके हैं।

फिटनेस फ्रीक जिब्रान खान

इसके साथ ही जिब्रान फिटनेस फ्रीक भी हैं। जिसका अंदाजा आप उनकी फिट बॉडी को देखकर लगा सकते हैं। एक्टर अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं।

कौन हैं जिब्रान खान के पिता?

जिब्रान खान के पिता महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान हैं। जो कि कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ