आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि MI और GT की Playing 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा?
आज यानी 6 मई 2025 को MI vs GT के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। ये टीमें इस मैच को जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
यह टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है।
इस टीम में रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और कॉर्बिन बॉश शामिल हो सकते हैं।
मुंबई की टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर और ट्रेंट बोल्ट (JCB) की तिकड़ी का जलवा है।
यह टीम शुभमन गिल की कप्तान में मुंबई का सामना करेगी। यह टीम 10 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।
इस टीम में जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी/कगिसो रबाडा, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है।
इन दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
आईपीएल से जुड़ी खबरों के बारे में जानने समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ